जब जिंदगी का वक्त
कठिन मोड़ ले आता है
दोस्त तब काम आता है।
जब हर एक घरवाला
“तेरी ही गलती है” समझाता है
दोस्त तब काम आता है।
हो गया सो हो गया जानेदे
ऐसा बोल दिल को लुभाता है
दोस्त तब काम आता है।
जिंदगी के हमेशा
खुशहाल पहलू दिखाता है
वो ही सच्चा दोस्त कहलाता है…